logo

राजसमंद। सांसद खेल महोत्सव 2025 : हॉकी के सुल्तान बने राजसमंद के जांबाज, उमेश बंधु की कप्तानी में लहराया परचम।

राजसमंद।
सांसद खेल महोत्सव 2025 :
हॉकी के सुल्तान बने राजसमंद के जांबाज,
उमेश बंधु की कप्तानी में लहराया परचम।



राजसमंद। खेल मैदानों में जोश और जुनून के बीच आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 की हॉकी प्रतियोगिता का खिताब राजसमंद की टीम ने अपने नाम कर लिया है। एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजसमंद टीम ने जैतारण को 6-2 के भारी अंतर से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संघ जिलाध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि राजसमंद की टीम ने इस पूरी प्रतियोगिता में शुरुआत से ही आक्रामक और सधा हुआ खेल दिखाया। टीम के शानदार प्रदर्शन के क्रम की बात करें तो क्वार्टर फाइनल में राजसमंद ने डेगाना को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। उसके बाद खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में राजसमंद ने आमेट की टीम को शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं दूसरी ओर जैतारण ने भीम की टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबलें में राजसमंद की ऐतिहासिक जीत
जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि भाणा के टर्फ कोर्ट पर खेले गए महोत्सव के खिताबी मुकाबले में राजसमंद और जैतारण के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती मिनटों में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन राजसमंद के खिलाडिय़ों के बेहतरीन तालमेल और सटीक गोल फिनिशिंग ने खेल का रुख बदल दिया। अंतत: राजसमंद ने 6-2 के स्कोर के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि जैतारण को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा।
अतिथियों ने किया विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत
राजसमंद की इस बड़ी सफलता के पीछे कप्तान उमेश बंधु के कुशल नेतृत्व और पूरी टीम की एकजुटता रही। टीम के मुख्य खिलाडिय़ों में सुरेश डिंडोरिया, केशव पांडे, राहुलसिंह चौहान, सोमेंद्र बंधु, संदीप सिंह, गोलकीपर राजेश सुथार, किशन कुमावत, गिरीराज पाराशर, रितेशसिंह चुंडावत, उमेदपाल सिंह, चंदन सालवी, ओम जाट और मोहम्मद कैफ गोरी टीम में शामिल थे। मैच के समापन समारोह में जिला खेल अधिकारी धर्मदेव, राजसमंद हॉकी एसोसिएशन के सहसचिव व ओलंपिक जिम के निदेशक अंकित पालीवाल सहित मौजूद अतिथियों ने हर्ष जताया। अंत में आयोजित समारोह में सांसद महिमा कुामरी मेवाड़ ने हॉकी खेल की जमकर सराहना करते हुए विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

3
78 views