logo

राजसमंद। अरावली बचाने के लिए सड़क पर उतरी कांग्रेस, चौपाटी से जलचक्की तक किया पैदल मार्च, जलचक्की चौराहा पर बनाई मानव श्रृंखला।

राजस्थान
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर



राजसमंद।
अरावली बचाने के लिए सड़क पर उतरी कांग्रेस,
चौपाटी से जलचक्की तक किया पैदल मार्च, जलचक्की चौराहा पर बनाई मानव श्रृंखला।



प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर अरावली पर्वतमाला को बचाने की मांग को लेकर आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चौपाटी से जलचक्की चौराहा तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। मार्च के समापन पर जलचक्की चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रोक की मांग उठाई।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की “लाइफ लाइन” है। इसके संरक्षण से ही पर्यावरण संतुलन, जलस्तर और जैव विविधता सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए अरावली क्षेत्र में खनन की छूट देकर प्रदेश की आस्था और भविष्य पर कुठाराघात कर रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर्यावरण संरक्षण और जनहित के मुद्दों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका को पूरी प्रखरता और जिम्मेदारी के साथ निभाएगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अरावली बचाओ के समर्थन में तख्तियां भी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, पुष्कर श्रीमाली, ललित गुर्जर चारभुजा, भगवत सिंह गुर्जर, पीरू खींची, चिराग पालीवाल, चंचल नंदवाना, हिमानी नंदवाना, राजकुमारी पालीवाल, योगेंद्र सिंह परमार, बहादुर सिंह चारण, मुकेश भार्गव, आशा पालीवाल, भावना पालीवाल, शांति लाल कोठारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

5
565 views