
राजसमंद।
सकल जैन समाज में लिखा CM, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को पत्र,
अहिंसा मार्ग के नाम राजनीति करने वाले को भाजपा से निलंबित करने की मांग।
राजस्थान
राजसमंद।
सकल जैन समाज में लिखा CM, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को पत्र,
अहिंसा मार्ग के नाम राजनीति करने वाले को भाजपा से निलंबित करने की मांग।
राजसमंद। जिला सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय के एक सड़क का "अहिसा" मार्ग नामांकन का हिंसात्मक तरीके से विरोध करते हुए शहर की शान्ति भंग करने वाले बाहरी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित करने की मांग की।
जिला सकल जैन समाज के संयोजक ललित चोरड़िया ने बताया कि नगर परिषद राजसमंद द्वारा विधि सम्मत एवं नियमानुसार शहर की 50 फीट सड़क का ॓आचार्य महाश्रमण अहिंसा मार्ग ॔ नामांकन करके 30 नवंबर 25 को इसका विधिवत उद्बघाटन करवाया गया । उद्धघाटन उपरांत अन्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा जनप्रतिनिधि, राजसमंद सांसद एवं कार्यकर्ताओं ने सामाजिक समरसता बिगाडने के लिए विरोध करते हुए इस मार्ग का नाम बदलने का झूठा आरोप लगाते हुए भारी दबाव बनाया। जिसके कारण ऋषि परम्परा के संवाहक आचार्य श्री महाश्रमण ने विवाद को देखते हुए जैन समाज को निर्देशित किया कि इस नामकरण के कारण किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो मार्ग का नामांकन पुनः सर्व समाज के नाम विसर्जित कर दिया जाए। गुरु के विसर्जन आदेश के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर राजसमंद को विसर्जन पत्र सुर्पद किया । पुर्व सभापति अशोक रांका ने बताया कि 2005 से 2023 तक 50 फीट रोड के अन्य किसी नामकरण की नगर परिषद बोर्ड में विधि सम्मत कार्यवाही दर्ज नहीं है। सुशील बडाला ने बताया कि अगर पुर्व में विधि सम्मत नामकरण हुआ होता तो नगर परिषद द्वारा जारी आवासीय व वाणिज्यिक पट्टों एवं पत्रावली में अभी तक 50 फीट रोड नाम का उल्लेख नहीं करती व जानी जाती।उसके बावजूद भी शहर में सामाजिक समरसता बिगाड़ने के लिए अन्य विधानसभा के भाजपा जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के प्रत्यक्ष समर्थन से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। समाज संयोजक ललित चोरडिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जहां ऋषि मुनियों के सर्वोच्च सम्मान की प्राथमिकता रखने वाली पार्टी में गैर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा अशोभनीय कृत्य किया। जिससे सम्पूर्ण जिला सकल जैन समाज एवं सर्व समाज बहुत आहत हुआ हैं। शुक्रवार को कांकरोली में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित जिले के प्रमुख जैन प्रतिनिधियों ने सर्व सहमति से हुए मार्ग नामांकन को लेकर गंदी राजनीति करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने जैन सिद्धांत 'अहिंसा" नाम से सड़क का नामांकन करने पर राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, नगर परिषद सभापति अशोक टांक एवं आयुक्त बृजेश राय के प्रति धन्यवाद करते हुए,
युग प्रधान, शान्तिदूत आचार्य श्री महाश्रमण के त्याग, समर्पण, सयमं और साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम एवं ऐतिहासिक मिशाल कायम करने पर कृतज्ञता ज्ञापित की। बैठक में ललित चोरड़िया पुर्व जिला परिषद सदस्य, अशोक रांका नगर परिषद पूर्व सभापति, दिनेश बाबेल अध्यक्ष महावीर मंच, लाभचंद बोहरा तेरापंथ सभा अध्यक्ष, मंत्री धनेन्द्र मेहता,महेश पगारिया अध्यक्ष स्थानकवासी श्रमणसंघ,मंत्री रोशनलाल डांगी,कमल जैन अध्यक्ष दिगम्बर जैन समाज, मंत्री सुनिल जैन, बापू लाल सियाल अध्यक्ष स्थानकवासी ज्ञानगच्छ संघ,मंत्री सुरेश रांका, सुशील बडाला पुर्व अध्यक्ष महावीर मंच, हिम्मत मेहता पुर्व पार्षद .,प्रदीप लुहाड़िया पुर्व अध्यक्ष दि.जैन समाज,समीर सुराणा,विजय जैन, अरविंद बडाला, प्रशान्त जैन, जसवंत जैन,प्रवीण बोल्या,नितिन जैन,मुकेश सोनी,ललित जैन,पारस मल जैन आदि उपस्थित रहे।