logo

सनातन चेतना का महाकुंभ विशाल हिन्दू सम्मेलन 2025

बेमेतरा_दिनांक 28 दिसम्बर 2025 (रविवार)
स्थान : अटल परिसर, बेमेतरा

संस्कृति • एकता • समानता
“हिन्दूत्वः सोदशः सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्।मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्रः समानता॥”

सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को नई दिशा देने के उद्देश्य से सर्व हिन्दू समाज, बस्ती कोबिया द्वारा
“विशाल हिन्दू सम्मेलन 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिन्दू समाज की सामूहिक चेतना, आत्मसम्मान और एकजुटता का उद्घोष है।

आज आवश्यकता है कि हम सब भेदभाव से ऊपर उठकर, समानता और समरसता के सूत्र में बंधें तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु संगठित हों।
“हिन्दूओं की रक्षा ही मेरी दीक्षा है और समानता ही मेरा मंत्र” —

इसी भाव के साथ यह सम्मेलन समाज को नई ऊर्जा, नई चेतना और सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा।
सभी सनातनी हिन्दू भाई-बहनों से सपरिवार पधारने का सादर एवं आत्मीय आमंत्रण।

मुख्य वक्ता
श्री संतोष खुराना
माननीय सह जिला संघचालक, बेमेतरा
(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)
कार्यक्रम विवरण
सांस्कृतिक कार्यक्रम : दोपहर 01:00 बजे
संत समागम एवं वक्ताओं का संबोधन : दोपहर 03:00 बजे से
प्रसाद वितरण : सायं 04:00 बजे से
स्थान : अटल परिसर, सिग्नल चौक, बेमेतरा

संपर्क सूत्र
नालेश्वर साहू : 9926752544
दोवेन्द्र साहू : 9691383766
आयोजक
विनीत – सर्व हिन्दू समाज।

1
677 views