logo

महिलपुर लूट मामले के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी, दो साथी गिरफ्तार ह

महिलपुर लूट मामले के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी, दो साथी गिरफ्तार
हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला हुशियारपुर के गांव रामपुर बिलरों के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश की टांग में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले माहिलपुर के मेन बाजार में मनी चेंजर की दुकान पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने दुकानदार को पिस्तौल की नोक पर धमकाकर लाखों रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तत्परता से छानबीन शुरू कर दी थी। वारदात के मौके पर ही मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई थी। पता चला कि इन लुटेरों ने लूट से पहले चौहाल गांव स्थित साई स्टील पर भी डकैती डाली थी।आज महिलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त लूट मामलों के आरोपी रामपुर बिलरों के जंगल के आसपास घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर लिया और बिलरों से सटे जंगल में रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय आरोपी पक्ष ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की गाड़ी और एक मुलाजिम को गोली लग गई। मुलाजिम के पास बुलेटप्रूफ जैकेट होने से वह बच गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली ओंकार गोरा की टांग में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसके दोनों साथियों को भी मौके पर ही दबोच लिया गया।

1
25 views
  
1 shares