logo

राष्ट्रपति दौरे से पहले डीआरएम तरुण हुरिया ने टाटानगर रेल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जमशेदपुर:चक्रधरपुर रेल डिवीजन के डीआरएम तरुण हुरिया ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से पूर्व टाटानगर रेल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीआरएम दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक अधिकारियों के साथ पैदल ही संकटा सिंह पेट्रोल पंप से रेलवे अस्पताल तक क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्थानीय रेल अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन रेल कार्यालयों की इमारतें काफी पुरानी हैं, वहां रंग-रोगन कराया जाए अथवा प्रवेश द्वार पर मैट की व्यवस्था की जाए, ताकि साफ-सफाई बनी रहे।
डीआरएम ने संकटा सिंह पेट्रोल पंप से रेलवे अस्पताल तक के मार्ग में 10 से 12 अस्थायी डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि पर्याप्त डस्टबीन नहीं होंगे, तो लोग कचरा इधर-उधर फेंकेंगे। साथ ही सड़क किनारे स्थित पार्किंग एरिया के आसपास विशेष रूप से साफ-सफाई बनाए रखने पर भी जोर दिया।
इस निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर से सीनियर डीईएन, टाटानगर रेल क्षेत्र के एरिया मैनेजर समीर सौरभ सहित अन्य स्थानीय रेल अधिकारी उपस्थित थे।

14
529 views