मुंडक्या बांध के बनने से लगभग एक दर्जन गांवों के गरीबों की खेती-बाड़ी डूब में आयेगी।
*मून्डक्या बांध का किया विरोध*।
*-छबडा:मून्डक्या बांध बनाने की राज्य सरकार की अधिसूचना आने के बाद गरीब किसानों के खेतों का इस बांध में डूब क्षेत्र के संभावित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों में विरोध प्रारंभ हो गया हे।ग्रामीणों की सूचना पर मोखाबारी पहुंचे राजीव गांधी कांग्रेस पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह मीना ने पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और लोगों से एकजुट रहने की अपील की हे।मीणा ने कहा कि इस बांध के बनने से इस डूब क्षेत्र के किसानों को कोई लाभ नही है बल्कि अमीर लोगों के नीचे के खेतों को लाभ होगा।क्षेत्र के गरीब लोगों की जमीन डूब में आयेगी जिनके पास कम जोत की खेती-बाड़ी है वो भी डूब जायेगी तो इनके सामने रोजी-रोटी का संकट हो जावेगा।इलाका वैसे भी अशिक्षित ओर पिछड़ा हुआ है।इस बांध का हम विरोध करते है और राज्य सरकार से मांग करते है कि इन गांवों की जमीन को डूब क्षेत्र से बचावें ओर प्रस्तावित बांध को निरस्त किया जावे,नही तो जन आंदोलन होगा जिसकी हानि-लाभ के लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार होगी।