logo

छबडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही 10 वर्ष से फरार अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोरी गिरोह के सदस्य थाना स्तरीय टॉप-10 स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, ई वारन्टी, स्थाई वारन्टी, उदघोषित अपराधी, 335 बीएनएसएस में गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री राजेश चौधरी अति० पुलिस अधीक्षक बारां, श्री ताराचन्द वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन में व श्री राजेश कुमार खटाना पु०नि० थाना छबडा थाना के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्तरीय टॉप-10 अपराधी, 10 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी सागरसिंह पुत्र मिश्रीलाल जाति मीणा उम्र 60 साल निवासी चकहरिया थाना चांचौडा गुना म०प्र० को आज दिनांक 27.12.2025 को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया जंहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा भिजवाया गया। उक्त वारंटी अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोरी गिरोह का सदस्य है जिसके अन्य राज्यों के थानों में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज है।

थाना स्तरीय टॉप 10, स्थाई वारन्टी-

1 सागरसिंह पुत्र मिश्रीलाल जाति मीणा उम्र 60 साल निवासी चकहरिया थाना चांचौडा गुना म०प्र०

पुलिस टीम -

1. श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा, 2.

श्री जगदीश प्रसाद शर्मा सउनि (प्रभारी साईबर सैल बारां)

3. श्री रूडमल हैड कानि 934

0
176 views