logo

विधायक विनोद भयाना ने ढाणा कला गांव में 40 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की शुभारंभ किया।

हरियाणा, हांसी, 27 दिसंबर को विधायक विनोद भयाना ने ढाणा कला गांव में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में शहीद राव तुलाराम खेल स्टेडियम के मुख्य द्वार का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है, जिससे क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद भयाना का गर्मजोशी से स्वागत किया। हांसी को जिला बनाए जाने में उनके सफल प्रयासों से प्रसन्न ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि हांसी को जिला बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी तथा आमजन को प्रशासनिक सेवाएं अधिक सुगम रूप से प्राप्त होंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद भयाना ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ढाणा कला सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और प्रत्येक गांव को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक सर्विस रोड निर्माण की मांग रखी, जिस पर विधायक ने बताया कि यह मांग मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को भेजी जा चुकी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर के निकट स्थित धर्मशाला में शेड निर्माण की मांग पर विधायक ने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम में भाजपा नेता राजपाल यादव, पुट्टी मंगल खा के सरपंच सुरेंद्र, पूर्व वाइस अध्यक्ष दयानंद, ब्लॉक समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष यादव, ढाणा कला के सरपंच भूप सिंह, रामपुर सरपंच सुरेंद्र, ढाणी पिरान गांव के सरपंच जंगी, पूर्व सरपंच रतिराम यादव, सभा के प्रधान ओमप्रकाश, ढाणा खुर्द के सरपंच सोनू, राजेश धमाणा, विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया।

0
0 views