logo

आगामी बजट में फार्मासिस्ट के नए पद सर्जन करने ओर विलोपित पदों को बहाल करने हेतु जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन*

रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/ करौली/राजस्थान

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा करोली के तत्वधान में सेवारत फार्मासिस्ट की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष मुनेश मीणा के नेतृत्व में माननीय विधायक महोदय दर्शन सिंह जी और जिला कलेक्टर करौली के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय , चिकित्सा मंत्री महोदय ज्ञापन सौंपा गया,
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में स्वीकृत दवा वितरण केंद्रों एवं सबस्टोर की संख्या 8500 है लेकिन 4000 दवा वितरण केंद्र बिना फार्मासिस्ट के ही चल रहे है।
जिला संरक्षक रामावतार गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दवा वितरण केंद्र तो स्वीकृत कर रखे है, परंतु बढ़ते रोगी भार के अनुपात में विशेषतः शहरी क्षेत्रों में फार्मासिस्ट के स्वीकृत पदों में आवश्यकतानुसार बढ़ोतरी नहीं हुए है,
अतः ज्ञापन में राज्य सरकार से आगामी बजट में फार्मासिस्ट के PHC, CHC, उपजिला चिकित्सालय , जिला अस्पतालों में कुल 10,032 पदों की मांग की है,
आज ज्ञापन देने वालों में फार्मासिस्ट जगदीश बागोरिया, रामफल मीणा, कपिल देव, पवन शर्मा, बालगोविंद, मुस्ताक अहमद, निरंजन आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

8
442 views