logo

महेंद्र बाहुबली की तूफानी पारी से रायबरेली ने गुड़गांव को रौंदा

खखरेरू फतेहपुर जहाँगीर नगर गहुरा में खेली जा रही जहाँगीर नगर क्रिकेट लीग (JCL) के दूसरे मुकाबले में रायबरेली की टीम गोल्डन क्लब परास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुड़गांव (हरियाणा) की टीम को 48 रनों से पराजित कर दिया।
मैच में गुड़गांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब रायबरेली के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रन बरसाए। रायबरेली की ओर से महेंद्र बाहुबली ने 43 गेंदों पर 117 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनका शानदार साथ निभाते हुए खुर्शीद आलम ने 15 गेंदों पर 37 रन बनाए। दोनों के बीच 138 रनों की मजबूत साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत गोल्डन क्लब रायबरेली ने निर्धारित 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुड़गांव की ओर से सचिन और अनुज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुड़गांव की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 40 रनों पर उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में कल्याण सिंह ने 19 गेंदों पर 45 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। पूरी गुड़गांव टीम 16 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 164 रन ही बना सकी।
इस तरह रायबरेली की टीम ने यह मुकाबला 48 रनों से जीत लिया। शानदार शतकीय पारी के लिए महेंद्र बाहुबली को असगर वीलाग की ओर से मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान वैस सिद्दीकी, तबरेज़ खान, कामरान सिद्दीकी, शादाब सिद्दीकी, राशिद खान सहित कई कमेटी सदस्य, ग्रामवासी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।

0
0 views