अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का गौरवशाली इतिहास पढ़कर प्रेरणा लेकर अपना सुधार करना चाहिए : सत्यपाल वत्स
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का गौरवशाली इतिहास पढ़कर प्रेरणा लेकर अपना सुधार करना चाहिए: सत्यपाल वत्स अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल वत्स ने महासभा के 119 वे स्थापना दिवस पर समाज के नाम सम्बोधन में कहां की 119 वर्ष पहले इसी दिन हमारे पूर्वज पितरों ने समाज को संगठित करने और उसमें धार्मिक संस्कार तथा शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की स्थापना की थी।उन्होंने कहा कि जांगिड समाज का सम्बंध वैदिक कालीन ब्रह्मा के मानस पुत्र अंगिरा जी से रहा है। जिसके हृदय में परमात्मा ने अथर्ववेद का प्रगटन किया था। हमें अथर्ववेद पड़कर तदनुसार आचरण करके स्वयं और समाज को संस्कारित एवं संगठित करने का प्रयास करना चाहिए तभी हमारा महासभा का स्थापना दिवस मनाया जाना सार्थक होगा।श्री वत्स ने कहां की महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जांगिड़ ने समाज में गिरते नैतिक मूल्य, ढोग पाखंड और बढ़ती कुरितियों पर लगाम लगाने के लिए महासभा में एक आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की स्थापना का स्तुत्य प्रयास किया है। जिसका उद्देश्य महासभा के नियम उद्देश्यों के तहत आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार कर समाज में वैचारिक क्रांति का शंखनाद करना है। समाज बंधुओ को चाहिए की वे महासभा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ को तन-मन धन से सहयोग करें जिससे समाज में धार्मिक और नैतिकता की लहर फैल जावे। और हमारा समाज सामाजिक कुरितियां मुक्त होकर विश्व का सर्वश्रेष्ठ समाज बन सकेगा।घेवर चंद आर्य पाली प्रवक्ता अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा#अखिल_भारतीय_जांगिड़_ब्राह्मण_महासभा #ABJB_Mahasabha#महासभा_आध्यात्मिक_प्रकोष्ठ #जांगिड़_समाज #jangid_Samaj#जांगिड़_ब्राह्मण #Jangid_brahman