logo

रविवार रात 12 बजे से 108 एम्बुलेंस धरने पर

राजस्थान में संचालित 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से थम जाएंगी। नए टेंडर में वेतन कम देने और वर्किंग आवर्स 8 के बजाय 12 घंटे के विरोध में मौजूदा कर्मचारियों की यूनियन ने सेवाएं बंद कराजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया- हमने स्वास्थ्य विभाग (NHM) अधिकारियों से टेंडर में वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने और वर्किंग आवर्स 8 घंटे करने की मांग की है, जिस पर अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं किया। इसके चलते हमने अब 28 दिसंबर रात 12 बजे से कार्य बहिष्कार करने का निर्ण1600 से ज्यादा एम्बुलेंस का संचालन
वर्तमान में 1094 वाहन (108) और 600 वाहन (104) सेवा के नाम से संचालित है। इन वाहनों की कंट्रोलिंग वर्तमान में मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है। ये सेवाएं प्रदेश में आमजन के लिए फ्री संचालित की जाती 12730 रुपए मिलता है वेतन एम्बुलेंस संचालन सेवा से करीब 3 हजार कर्मचारी जुड़े हुए हैं। वर्तमान में इन कर्मचारियों (ड्राइवर और अन्य सहयोगी) को कंपनी की तरफ से 12 हजार 730 रुपए का वेतन मिल रहा है। यूनियन ने इस वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने और हर साल 10 फीसदी की दर से बढ़ोतरी करने की शर्त टेंडर में जोड़ने की मांग की है। साथ ही वर्किंग आवर्स जो 12 घंटे टेंडर में दर्शाए गए हैं, उनको कम करके 8 घंटे करने की मांग की है। का ऐलान किया है
ये खबर जयपुर की है झालावाड़ मेरी बात हुई है अभी वहां ऐसी कोई खबर नहीं है की झालावाड़ मे भी एम्बुलेंस सेवा ऑफ रहेगी या नहीं
न्यूज़, मोहम्मद इमरान

6
198 views