logo

इलाज के लिए मदद को आगे आए जनप्रतिनिधि और भामाशाह, पीड़ित परिवार को राहत की दरकार


रामसर-बाडमेर {खारिया} HSB NEWS की पड़ताल खबर
एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे रमेश मेघवाल के इलाज को लेकर क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समय पर इलाज करवा पाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों से मदद की अपील की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसेवा संस्था सस्ता को इस मानवीय मामले में तुरंत आगे आकर पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए। साथ ही बाड़मेर के भामाशाहों से भी अनुरोध किया गया है कि वे आगे आकर इलाज में सहयोग प्रदान करें, ताकि समय रहते मरीज को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने बाड़मेर के माननीय सांसद महोदय एवं क्षेत्रीय विधायक महोदय से भी मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकारी व निजी स्तर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं और पीड़ित परिवार को राहत दिलाएं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर मदद नहीं मिली तो मरीज की स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में सभी जिम्मेदार पक्षों से संवेदनशीलता दिखाने और मानवता के नाते आगे आने की अपील की जा रही है। संवाददाता पृथ्वीसिंह

6
434 views