logo

"विधायक, हुई गुरुद्वारा सधौरा में नतमस्तक"!

कपुरी :- सिखों के दशवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश उत्सव के अवसर पर साढौरा गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण रहा। इस शुभ अवसर पर हल्का सधौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी ने गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर मत्था टेका और गुरु घर की आशीष प्राप्त की। उन्होंने संगत के साथ मिलकर पावन प्रशाद ग्रहण किया तथा सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

1
180 views