
खतौली में उत्साह के साथ मनाया गया रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का 47वां जन्मदिवस
तौली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां जन्मदिवस खतौली नगर में पूरे उत्साह, उमंग और संगठनात्मक एकजुटता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रालोद के युवा नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा बंटी के आवास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया तथा परमात्मा से जयंत चौधरी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रालोद नेता दिमाग सिंह ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जयंत चौधरी किसानों, मजदूरों और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल ने जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि जयंत चौधरी केवल एक राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि किसानों और युवाओं के भरोसे का नाम हैं। उन्होंने किसानों के हक, गरीब मजदूरों की समस्याओं और युवाओं के भविष्य को लेकर लगातार संघर्ष किया है। युवाओं के नवनिर्माण, शिक्षा और रोजगार से जुड़े विषयों पर उनके प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि निरंतर जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। युवा नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा बंटी ने कहा कि खतौली में रालोद संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए वार्ड स्तर तक सक्रिय कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि जयंत चौधरी के नेतृत्व को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में खतौली क्षेत्र में रालोद एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगा। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष हाजी नोसाद, जिला अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ भूपेंद्र प्रधान और जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ पंकज राठी ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने संगठन में एकजुटता, अनुशासन और जनसेवा की भावना को बनाए रखने पर बल दिया तथा जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सजीव शर्मा, दानिश सभासद, देवेंद्र अहलावत, अमित, अजित अहलावत, अंकुर चौधरी, युवराज तोमर, मोहित नावला, बंटी, शिवम आचार्य, रोहित, शाहिद, साजिद, आशुतोष, वंश सहित बड़ी संख्या में रालोद के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन आपसी शुभकामनाओं और संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ।