logo

कोल्हान नितिर तुरतुंग अध्ययन केंद्र एवं सगोम लाइब्रेरी, चक्रधरपुर केंद्र के स्थापना दिवस की पाँचवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

कोल्हान नितिर तुरतुंग अध्ययन केंद्र एवं सगोम लाइब्रेरी, चक्रधरपुर केंद्र के स्थापना दिवस की पाँचवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

कोल्हान नितिर तुरतुंग, चक्रधरपुर (पश्चिम सिंहभूम, झारखंड) : 27 दिसंबर 2025 को चक्रधरपुर के टिकरचांपी स्थित कोल्हान नितिर तुरतुंग (KNT) अध्ययन केंद्र एवं सगोम लाइब्रेरी का स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अध्ययन केंद्र की स्थापना पांच वर्ष पूर्व 27 दिसंबर 2020 को हुई थी और इस सफर मे समाज क़े पेशेवर समूह,समाजसेवियों एवं विभिन्न सयोंगकर्ताओं का योगदान रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा तथा भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर अध्यक्ष श्री माझीराम जामुदा,समाजसेवी श्री सोमनाथ कोया और श्री जगन्नाथ बाहँदा द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक अधिकारी श्री आजाद बोईपाई तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती सरस्वती कुदादा (JSLPS ट्रैनर),श्री शरद महतो तथा श्री शेखर कुमार झा उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री माझीराम जामुदा ने स्वागत संबोधन से उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। अपने व्यक्तव्य मे कोल्हान नितिर तुरतुंग के उद्देश्य,सामाजिक कार्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने संस्था की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह संस्था आदिवासी एवं जरूरतमंद युवाओं को शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए समर्पित है।

विशिष्ट अतिथि श्री शेखर झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग केवल आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए, ताकि पढ़ाई एवं कैरियर पर ध्यान केंद्रित रहे।

सरस्वती कुदादा ने महिलाओं एवं युवतियों को विशेष रूप से संबोधित किया तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं, विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने JSLPS जैसी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण इस वर्ष अग्निवीर भर्ती, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तसर विभाग तथा होम गार्ड में चयनित कुल 46 अभ्यर्थियों को मंच से सम्मानित किया गया। इन युवाओं की सफलता ने उपस्थित सभी लोगों में उत्साह का संचार किया तथा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी संदेश साझा किए।
कार्यक्रम में संस्था के महासचिव श्री प्रेम सिंह डांगिल, उपाध्यक्ष श्री दया सागर केराई, कार्यालय सचिव श्री हेमंत सामड, संस्थापक सदस्य श्री सत्यजीत हेमब्रोम, श्री रबिन्द्र गिलुवा तथा श्री रवि हेमब्रोम के अलावा मोनिका बोईपाई, लक्ष्मी बांकिरा, अमर डोंगो, मंजिल बनरा, शिक्षक श्री गौतम गागराई, श्री राज किशोर पुरती, श्री जीतू बोदरा, श्री लखन बोदरा, श्री सीनी गागराई, श्री विष्णु सामंत, श्री मधु डांगिल, श्रीमती मुक्ता हेमब्रोम सहित केंद्र क़े छात्र-छात्राएं एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल संस्था की पांच वर्षों की यात्रा का उत्सव था, बल्कि युवाओं में शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करने का एक सशक्त संदेश देने का क्षण रहा।

0
29 views