
एमपीएल-4 के दूसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से दर्शक हुए रोमांचित
आकोली (दलपतसिंह भायल)
निकटवर्ती सियाणा के संघवी क्रीड़ा स्थल में आयोजित डॉ. बी. आर. अंबेडकर प्रीमियर लीग (एमपीएल-4) क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक और रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैदान में मौजूद दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
दूसरे दिन का पहला मुकाबला बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब बिबलसर एवं इलेवन स्टार देलदरी के बीच खेला गया। इस मैच में बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब बिबलसर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
दूसरा मैच दी गांव वॉरियर्स और हरजी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें दी गांव वॉरियर्स की टीम ने दमदार प्रदर्शन कर मुकाबला अपने नाम किया।
वहीं दिन का तीसरा मुकाबला बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब बिबलसर और दी गांव वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब बिबलसर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए जीत हासिल की।
प्रतियोगिता को देखने के लिए सियाणा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंच रहे हैं। दर्शकों की भारी उपस्थिति से पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है और प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।