
शकुन्तला देवी–रतनचन्द खिवेंचरा जैन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोली की द्वितीय वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई
भामाशाह जैन परिवार द्वारा विद्यार्थियों को बैग वितरण, मेधावी छात्रों के लिए बड़ी पुरस्कार घोषणा
आकोली (दलपतसिंह भायल)
शकुन्तला देवी–रतनचन्द खिवेंचरा जैन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आकोली की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भामाशाह जैन परिवार की ओर से विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए तथा शिक्षा प्रोत्साहन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भव्य विद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया था। उसी की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ हुई। इस अवसर पर भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन, उनकी धर्मपत्नी हेमा देवी जैन, बहनोई बाबूलाल जैन, प्रधानाचार्य गोपाराम देवासी, मुकेश कुमार चौधरी, मोहनलाल परिहार तथा पंडित तेजराज भट्ट सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन, हेमा देवी जैन, बाबूलाल जैन, उनके पुत्र वैदिक कुमार व ऋषभ कुमार का प्रधानाचार्य द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानपूर्वक बहुमान किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह हेमा देवी जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दोनों कक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत कर विद्यालय, गांव एवं जिले का नाम रोशन करें। पुरस्कारों की घोषणा होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य गोपाराम देवासी ने भामाशाह जैन परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानांतरण के तुरंत बाद ही भामाशाह द्वारा विद्यालय की हर आवश्यकता में सहयोग का आश्वासन दिया गया, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के साथ-साथ विद्यालय की निरंतर देखभाल और शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखना बड़ी बात है और वे
विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व
प्रधानाध्यापक नोपाराम गर्ग ने किया। समारोह में विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी, अभिभावक एवं गांव के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।