logo

राजस्थान के झुंझुनूं पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को जयपुर से गिरफ्तार किया है।

राजस्थान के झुंझुनूं पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को जयपुर से गिरफ्तार किया है। वह डेनिश बावरिया हत्या"कांड का मुख्य आरोपी था और फरारी के दौरान भिखारी बनकर मंदिरों के सामने भीख मांग रहा था।

गिरफ्तारी की डिटेल्स•••
आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए सिर के आधे बाल मुंडवा लिए थे और फटे-पुराने कपड़ों में जयपुर के खोले हनुमान जी मंदिर के सामने कटोरा लेकर भीख मांग रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो दिन रेकी की और उसे दबोच लिया।
वह दिल्ली व ऋषिकेश के मंदिरों पर भी इसी तरह गुजारा कर रहा था।

अपराध का बैकग्राउंड•••
24 अक्टूबर 2025 को मालसरिया गैंग ने चूरू बाइपास पर डेनिश बावरिया का अपहरण किया, मारपीट की और जोहड़ में फेंक दिया।
लूटे गए सामान में 3 लाख रुपये, सोने-चांदी के गहने शामिल थे, इलाज के दौरान डेनिश की मौत हो गई।
आरोपी के खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई•••
यह गिरफ्तारी डेनिश हत्याकांड में अब तक 14वीं है, लेकिन मंदीप उर्फ मदिया व सुरेंद्र अभी फरार हैं।
टीम में सीओ गोपालसिंह ढाका व कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार शामिल थे। एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत ने आर्थिक तंगी से आरोपी के भिखारी बनने का खुलासा किया।

#(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter) #

6
871 views