4 बजे की बड़ी खबरें..................
➡लखनऊ- SDM लिखी कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, चालक नशे में धुत बताया जा रहा है, टक्कर के बाद राहगीरों ने चालक को पकड़ा, ई-रिक्शा में सवार लोगों को आई मामूली चोटें, अमीनाबाद क्षेत्र के लाटूश रोड का मामला
➡कानपुर देहात- किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी से मुठभेड़, पिता की तहरीर पर दर्ज था मुकदमा, खुद को घिरा देख आरोपी ने की फायरिंग, पुलिस ने आत्मरक्षा में की जवाबी कार्रवाई, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, गजनेर थाना क्षेत्र की घटना
➡बांदा- 13 वर्षों से फरार अभियुक्त मुठभेड़ में अरेस्ट, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था अभियुक्त, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटी थी, गिरफ्तार अभियुक्त कर्वी निवासी संदीप, अभियुक्त पर घोषित था 1 लाख का इनाम, वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली थी गुप्त सूचना, सूचना के आधार पर पुलिस ने की घेराबंदी, मटौंध थाना पुलिस, एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
➡मऊ- घोसी सांसद राजीव राय ने दिया जोर, मऊ में एमएसएमई, डिजिटल अवसरों पर दिया जोर, मऊ की अर्थव्यवस्था को लेकर जताई विशेष चिंता, जनपद में न बड़ी कंपनियां, न बड़े उद्योग- राजीव राय, 'चुनाव प्रचार के दौरान किया गया वादा दोहराया', 'बुनकरों, व्यवसाइयों को एमएसएमई से जोड़ने की पहल', 'नेशनल लेवल के एक्सपर्ट्स को मऊ बुलाया जाएगा', 'बुनकरों के उत्पादों को एक्सपोर्ट करने पर फोकस'
➡बस्ती- अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, गोली लगने से व्यक्ति रामजीत की मौत, आंख के नीचे गोली लगने से हुआ था घायल, दुबौलिया क्षेत्र के बेमराही गांव का मामला
➡सीतापुर- पिता-पुत्र की डबल मर्डर से हड़कंप, गोली, बांका और पत्थर मारकर की हत्या, दोनों पक्षों में चला रही थी रंजिश, 2011 में आरोपी रामू के पिता की हत्या की थी, 2020 में आरोपी के भाई की भी हुई थी हत्या, SDM कोर्ट से जमानत कर लौटते समय हमला, ऑटो रिक्शा से जा रहे पिता-पुत्र की हत्या, दोहरे हत्याकांड से गांव में पसरा सन्नाटा, मृतक के बेटे ने 12 लोगों पर आरोप लगाया, वारदात के बाद सभी आरोपी फरार, इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र की घटना
➡रामपुर- डीएम के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के पास सो रहो लोग, रैन बसेरे तक लोगों को पहुंचाने के निर्देश- डीएम, अधिकारियों को पहुंचाने के निर्देश- डीएम अजय, सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोना खतरनाक- DM
➡हापुड़- दहेज के लिए महिला से हैवानियत, ससुराल वालों पर अत्याचार करने का आरोप, महिला को कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा, मजबूरी का फायदा उठाकर देवर पर छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पिटाई का आरोप, दहेज नहीं मिलने पर पीटकर किया अधमरा, 15 लाख रुपये और एक प्लॉट की थी मांग, दहेज न मिलने पर महिला को घर से भगाया, गढ़ कोटली क्षेत्र में ससुराल पर मुकदमा दर्ज
➡हापुड़- तीन साल के बच्चे का अपहरण, मासूम बच्चे के अपहरण से हड़कंप, चिप्स दिलाने के बहाने हुआ अपहरण, बाइक सवार युवक-युवती बच्चे को लेकर फरार, नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील के पास का मामला
➡हापुड़- जिले की गन्ना समितियों के गोदामों में यूरिया नहीं, 127 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन नहीं उठाया, कृषि विभाग ने किया था यूरिया का आवंटन, पत्राचार के बाद भी समितियों ने नहीं उठाया यूरिया, आवंटित यूरिया कृभको के नगद केंद्रों को दिया गया, किसानों को समितियों से यूरिया नहीं मिल पा रहा
➡रायबरेली- वंदे भारत ट्रेन की टक्कर से मासूम की मौत, महिला के साथ रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, वैन से उतरकर क्रॉसिंग पार कर रही थी बच्ची, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर भी कर रहे थे क्रॉस, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना
➡रायबरेली- दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल, दूसरा बाइक सवार टक्कर मारकर फरार, बछरावां क्षेत्र के शारदा नहर के पास की घटना
➡अमरोहा- गजरौला में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, नाली निर्माण को लेकर जमकर हुई थी मारपीट, ईट पत्थर फावड़े से किया जानलेवा हमला, दबंगों के हमले में महिला, बच्चे समेत कई घायल, गजरौला कोतवाली इलाके के दरियापुर का मामला
➡दिल्ली- चांदनी चौक इलाके में भीषण आग, कुचा रहमान मार्केट की एक शॉप में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू, स्थानीय पुलिस मौके पर रही तैनात