
3 वर्षों में देशभर से 23 नेत्र चिकित्सक प्रशिक्षण हेतु पहुंचे सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा।
कोटा, 26 दिसम्बर।
नासिक की प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ. अपर्णा घोटके ने सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेंटर, कोटा में मेडिकल रेटिना एवं यूविआइटिस फैलोशिप को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। फैलोशिप के दौरान उन्होंने संस्थान के रेटिना एवं यूविआइटिस विशेषज्ञ डॉ. निपुण बागरेचा के मार्गदर्शन में इनडायरेक्ट ऑफ्थेल्मोस्कोपी, एंटी-वीईजीएफ इंजेक्शन, रेटिनल लेजर फोटोकोगुलेशन, बैराज रेटिनल लेजर सहित अनेक अत्याधुनिक तकनीकों का गहन व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
डॉ. निपुण बागरेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन वर्षों में देश के विभिन्न राज्यों से 23 नेत्र चिकित्सक मेडिकल रेटिना एवं यूविआइटिस फैलोशिप प्रशिक्षण के लिए सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा आ चुके हैं। यह संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, विशेषज्ञता एवं राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेंटर, कोटा के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. विदुषी शर्मा, डॉ. एस. के. गुप्ता एवं डॉ. डिम्पल भाकुनी ने बताया कि फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों को फेकिक लेंस इम्प्लांटेशन, टोपिकल फेको मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा, प्रीमियम टोरिक एवं ट्राइफोकल लेंस इम्प्लांटेशन तथा लेसिक लेजर सर्जरी जैसी आधुनिक नेत्र चिकित्सा पद्धतियों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
फैलोशिप पूर्ण करने के पश्चात डॉ. अपर्णा घोटके ने कहा कि नासिक से कोटा आकर सुवि नेत्र चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों से अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करना उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा है। वे सीखी गई तकनीकों का उपयोग कर अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को बेहतर दृष्टि प्रदान करने हेतु समर्पित भाव से कार्य करेंगी। उन्होंने फैलोशिप स्वीकृति एवं सतत मार्गदर्शन के लिए डॉ. निपुण बागरेचा के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश पाण्डेय ने डॉ. अपर्णा घोटके को अपनी चर्चित पुस्तकें ‘एंटरप्रेन्योरशिप फॉर डॉक्टर्स’ तथा ‘एक आई सर्जन की डायरी: भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में मेरे अनुभव’ भेंट स्वरूप प्रदान कीं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हनुमानगढ़ से डॉ. रोहिताश पासवान भी मेडिकल रेटिना एवं यूविआइटिस फैलोशिप प्रशिक्षण हेतु सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा पहुँचे हैं। वे भी डॉ. निपुण बागरेचा के मार्गदर्शन में रेटिना से संबंधित आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
संलग्न फोटो (1 व 2):
नासिक से फैलोशिप प्रशिक्षण हेतु कोटा पहुँची नेत्र चिकित्सक डॉ. अपर्णा घोटके के साथ सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा के चिकित्सक — डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. विदुषी पाण्डेय, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. निपुण बागरेचा एवं डॉ. डिम्पल भाकुनी।