logo

मेडिकल कालेज बनने के पहले ही नामकरण की लड़ाई शुरू

बैतूल। शहर बसा नहीं और….तैयार हो गए कहावत मेडिकल कालेज के नामकरण पर चरितार्थ हो रही है क्योंकि अभी भवन बना ही नहीं है और लोकार्पण भी नहीं हुआ लेकिन नामकरण की लड़ाई अभी से शुरू हो गई है।

लंबे समय से जिस मेडिकल कालेज को लेकर राजनीति गर्मायी हुई थी उसके निर्माण को लेकर गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिलान्यास किया। बैतूल विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने गत दिनों पत्रकार वार्ता में बताया था कि तीन वर्षों में मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएगा।

अभी निर्माण की नींव भी नहीं रखाई है लेकिन अभी से कुछ अति उत्साही मेडिकल कालेज के नामकरण को लेकर अपनी आवाज सोशल मीडिया पर बुलंद करने लगे हैं। इतना ही इन लोगों द्वारा सुझाए जाने वाले नामों पर उनके फेसबुक फ्रेंड भी मोहर लगा रहे हैं।

0
41 views