logo

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* *27- दिसंबर - शनिवार* *गुरु गोविंद सिंह जयंती*


👇
*============================*

*1* शाह बोले-दिल्ली कार ब्लास्ट में 40 किलो विस्फोटक इस्तेमाल हुआ, पहलगाम हमला देश को बांटने की साजिश थी; आतंकवाद से लड़ने कॉमन ATS बनाएंगे

*2* पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमित शाह- वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करेंगे जांच के खुलासे

*3* यूपी में SIR से 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, 31 दिसंबर को फाइनल ड्राफ्ट आएगा; पहले 11 राज्यों से 3.69 करोड़ नाम हटे थे

*4* अगले 5 साल में बड़े शहरों से दोगुनी ट्रेनें चलाएगी भारतीय रेल, सफर होगा आसान

*5* रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढा़ई जाएगी,स्टेबलिंग लाइनों,पिट लाइनों और शंटिग सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा, साथ ही शहरो के आसपास न नए टर्मिनल स्टेशन भी विकसित किए जाएंगे, ताकि मुख्य स्टेशनों पर दबाव कम हो सके

*6* भारत बोला-बांग्लादेश में हिंदू की हत्या नजरअंदाज नहीं कर सकते, हत्यारों को जल्द सजा मिले; विदेश मंत्रालय बोला- भगोड़े ललित मोदी-माल्या को वापस लाएंगे

*7* हमें बचा लें, बॉर्डर खोल दें; तारिक रहमान की वापसी ने बढ़ाया बांग्लादेशी हिंदुओं का डर, भारत से गुहार

*8* थरूर बोले- प्रधानमंत्री का हारना भारत के हारने जैसा, विदेश नीति पार्टी नहीं, देश की होती है; पाकिस्तान से खतरे को नजरअंदाज न करें

*9* उन्नाव रेप केस में सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कुलदीप सेंगर की जमानत के फैसले को दी चुनौती -

*10* इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने डीजीसीए को सौंपी रिपोर्ट

*11* डॉक्टरों ने चेताया... कोरोना के बाद वायु प्रदूषण भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट, तुरंत उठाने होंगे ठोस कदम

*12* केरल में पहली बार भाजपा का मेयर बना, तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन से वीवी राजेश चुने गए; 4 दशक से लेफ्ट का कब्जा था

*13* पुणे -कांग्रेस में शामिल हुए शरद गुट के नेता प्रशांत जगताप; एनसीपी के साथ गठबंधन का कर रहे थे विरोध

*14* दिल्ली में आज से 13 जिले, पहले 11 थे, शहादरा को नॉर्थ ईस्ट में मिलाया गया; 13 साल बाद पहले हुआ था आखिरी बदलाव

*15* IND W vs SL W: रेणुका-दीप्ति की फिरकी और शेफाली के तूफान ने श्रीलंका को किया पस्त, भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

*16* उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी; नए साल तक राहत नहीं
*===========================*

0
0 views