
ग्राम कछाडी में लगा सौर ऊर्जा जल संयंत्र बना शोपीस ?कछाडी जैसे सार्वजनिक स्थान पर लगा संयंत्र खराब पड़ा है,?
तो गांव के बाकी हिस्सों की स्थिति क्या
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ |
ग्राम कछाडी में लगा सौर ऊर्जा जल संयंत्र बना शोपीस?
ग्राम कछाडी के सामने लगा जल जीवन मिशन का सौर ऊर्जा आधारित पेयजल संयंत्र हुआ खराब, ?
भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण ?
ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत
ग्राम कछाडी परिसर के सामने सड़क किनारे लगाया गया सौर ऊर्जा पैनल से संचालित पेयजल संयंत्र पूरी तरह से खराब हो चुका है। ?
लंबे समय से यह संयंत्र बंद पड़ा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पंचायत सोया हुआ है। ?
इस संयंत्र के बंद हो जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ?
महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। ?
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंचायत और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन आज तक न तो मरम्मत हुई और न ही किसी ने सुध ली।?
सवाल यह उठता है कि जब ग्राम कछाडी जैसे सार्वजनिक स्थान पर लगा संयंत्र ही खराब पड़ा है, तो गांव के बाकी हिस्सों की स्थिति क्या होगी?
👉 यह सीधे-सीधे सरकारी धन की बर्बादी और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है।?
👉 जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना कागजों में सफल और धरातल पर पूरी तरह विफल नजर आ रही है।?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सौर ऊर्जा जल संयंत्र की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत और संबंधित विभाग की होगी। ?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को कब तक नजरअंदाज करता है, या फिर किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा।
ग्राम पंचायत कछाडी
खबर/जन-जन की आवाज