logo

भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के बैनर तले सांचौर में किसानों का बड़ा धरना, सरकार कटघरे में।

आज सांचौर में भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रबी सीजन 2022 की अनान अनुदान राशि और फसल बीमा से जुड़ी लंबित समस्याओं को लेकर किसानों ने पहले दिए गए ज्ञापनों का हवाला देते हुए सरकार पर गंभीर लापरवाही और भेदभाव के आरोप लगाए।
किसानों का कहना है कि लिखित मांगों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए आज यह धरना अनिवार्य बन गया। सैकड़ों किसानों की यह एकता और आक्रोश सरकार और प्रशासन दोनों के लिए सीधा संदेश है—अब सिर्फ आश्वासन नहीं, तुरंत समाधान चाहिए।
सांचौर से उठी यह आवाज़ सरकार की नीतियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है और भविष्य के लिए चेतावनी भी।

3
833 views