logo

दुनिया की सबसे बडी महानगरपालिका किसके हाथमे, मुंबई का किंग कौन ?

दुनिया की सबसे बडी मतदार वाली और सबसे ज्यादा बजेट वाली मुंबई महानगरपालिका का मतदान 15 जानेवारी को हो रहा है, साम दाम दंड भेद कोई भी चलाओ लेकिन हर एक पार्टी को अपने हाथमे मुंबई चाहिये!
. लगभग 70000/80000 हजार करोड बजेट वाले मुंबई मनपा के कुर्सी के लिये प्रचार और उमीदवार को फिक्स करना बहुत ज्यादा कठीण हो रहा है सभी दलोनके लिये,
. जब दो ठाकरे एक हो गये है कुर्सी के लिये तो भाजपा और शिंदे गुट भी सावधान होके अपना खेल खेलेंगे, अबकी बार आर पार का नारा अब महत्व पूर्ण रहेगा,

2
603 views