logo

भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव की तैयारिया शुरु

झालावाड़ 26 दिसंबर l झालावाड़ में भगवान देवनारायण जी का 1114वां जिला स्तरीय जन्मोत्सव समारोह गुर्जर समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह पंच दिवसीय आयोजन 23 जनवरी को शुरू होकर 27 जनवरी को समाप्त होगा। इसका मुख्य आकर्षण 26 जनवरी को शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा इस आयोजन की तैयारियां श्री देवनारायण सेवा समिति देवधाम धनवाड़ा के कार्यकर्ता कर रहे हैं। समिति के देखरेख में गुर्जर समाज के गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जन्मोत्सव समारोह को सफल बनाया जा सके।होगी।पंच दिवसीय जन्मोत्सव 23 जनवरी को विधिवत विनायक स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। 24 जनवरी की रात्रि में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 25 जनवरी को गंगाजल कलश 26 जनवरी को खंडिया देवनारायण मंदिर पर सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और महाआरती की जाएगी। इसके तुरंत बाद भगवान देवनारायण जी की भव्य शोभायात्रा शुरू होगी। यात्रा और हवन पूरे धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न होंगे।यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए दोपहर 3 बजे देवधाम धनवाड़ा पहुंचेगी। देवधाम पर पुनः महाआरती और पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। इसके बाद एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देवधाम धनवाड़ा समिति और गुर्जर समाज द्वारा पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। समाजबंधुओं के लिए प्रसादी स्वरूप भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। पांच दिवसीय आयोजन का समापन 27 जनवरी को कार्यकर्ताओं के सम्शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षणों में 24 बगड़ावतों की सवारी, पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे महिला एवं पुरुष, बिंदौरी नृत्य, अखाड़ा प्रदर्शन, महिला अखाड़ा और पहलवानों के रोमांचक करतब शामिल होंगे। उज्जैन और कोटा से आई घोड़ियों के मनमोहक नृत्य भी इस आयोजन की भव्यता को बढ़ाएंगे।मान के साथ होगा।रात्रि 9 बजे से लोकप्रिय गायक हंसराज गुर्जर और रामहेत गुर्जर (काका-भतीजा पार्टी) द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन इस उत्सव को और अधिक पावन एवं ऐतिहासिक बनाएगा l
न्यूज़, इमरान झालावाड़

15
843 views