मधुबनी : नवटोली में ग्रामीण चिकित्सक के घर 10 लाख की डकैती, मारपीट
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे डकैत 50 मिनट तक मचाता रहा उत्पातनरहिया थाना के पत्नी नवटोली गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक दिनेश कुमार दिनकर के घर गुरूवार की रात को हुई डकैती की घटना से परिजन व गांव के लोग भयभीत है। परिजनों ने बताया कि डकैतों ने करीब 50 मिनट तक घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी बताते हैं कि करीब सात की संख्या में डकैत उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, फिर लूटपाट मचाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि उनको दूसरी पुत्री की शादी करनी थी, इसलिए कुछ आभूषण बनाकर घर में रखे हुए थे। इसमें उनकीका आभूषण भी था। सब कुछ डकैत लेकर चले गये। गृह स्वामी एक ग्रामीण चिकित्सक है और घर में मरीजों के लिए दवा भी रखते है। अपने चाचा के साथ रात्रि में एक व्यापारी को दस क्विंटल मुर्गा देने गए गृह स्वामी के पुत्र रोशन ने बताया कि वे बाहर से गेट का ताला लगाकर गये थे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि गेट खुला है। वह अंदर जाने लगा तो उसे डकैतों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागकर बगल में छिप गया। उन्होंने बताया कि सभी डकैतों की संख्या 15-20 थी और सभी अपने चेहरा ढका हुआ था ।