logo

जगदलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 लाख के हशीश ऑयल के साथ तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए हशीश ऑयल (गांजा तेल) की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 4.170 किलोग्राम हशीश ऑयल जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 52 लाख 12 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी इस मादक पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस की सतर्कता से वह पकड़ में आ गया। पुलिस को यह सफलता 24 दिसंबर की शाम मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मिली।

सूचना मिली थी कि 45 से 50 वर्ष का एक व्यक्ति एक थैले में अवैध नशीला पदार्थ गांजा तेल (हशीश ऑयल) लेकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर थाना बोधघाट की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और बताए गए स्थान ग्राम आड़ावाल के आगे झंडा चौक पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस टीम ने वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति को चिन्हित कर उसे रोककर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित कुमार बाघ, पिता स्वर्गीय महंती बाघ, उम्र 47 वर्ष बताया।

पुलिस द्वारा जब संदिग्ध के पास रखे थैले की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से दो बोतल हशीश ऑयल बरामद हुई। मौके पर नारकोटिक किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ के हशीश ऑयल होने की पुष्टि हुई। बरामद दो बोतलों में कुल वजन लगभग 4.170 किलोग्राम पाया गया। पुलिस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 52,12,500 रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिक पैसा कमाने की लालच में गांजा तेल की तस्करी कर रहा था। उसका इरादा इस मादक पदार्थ को बाहर के बड़े शहरों में ऊंचे दामों पर बेचने का था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से भी जुड़ा हो सकता है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि हशीश ऑयल कहां से लाया गया था और इसे किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20(b)(ii)(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को 25 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर विशेष एनडीपीएस न्यायालय, जगदलपुर में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेजने के आदेश दिए। बस्तर संभाग में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार सख्त निगरानी और कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। आने वाले समय में भी ऐसे तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की मुस्तैदी और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है।

3
794 views