logo

"दशम गुरु गोबिंद सिंघ जी का, प्रकाश उत्सव"!

कपुरी :- आज 27 दिसंबर 2025, हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी नें श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के प्रकाश उत्सव पर बधाई दी, "धर्म, साहस और बलिदान की अमर मिसाल
दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन 🙏
खालसा पंथ की स्थापना कर उन्होंने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, समानता और मानवता का संदेश दिया।
गुरु साहिब का जीवन हमें सत्य, शौर्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
+-----

0
0 views