logo

पीएम श्री विद्यालय की पीएम श्री पत्रिका के द्वितीय संस्करण का भव्य विमोचन किया गया


जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)। पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एमडी महादेव नगर बांकलसर श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में पीएम श्री गतिविधि के अंतर्गत शुक्रवार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुनहरे विजन पीएम श्री विद्यालय की पीएम श्री पत्रिका के द्वितीय संस्करण का भव्य विमोचन किया गया।इस अवसर पर छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर परसाराम अति जिला कलेक्टर जैसलमेर सक्षम गोयल उपखंड अधिकारी जैसलमेर महेश कुमार बिस्सा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व एडीपीसी जैसलमेर तथा कंवराज सिंह चौहान भाजपा द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया तथा विद्यालय द्वारा किए गए इस नवाचार की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की तथा विद्यालय के समग्र विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।संस्था प्रधान स्वरूप सुथार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से विद्यालय द्वारा सत्र 2024–25 में आयोजित की गई समस्त शैक्षणिक सह-शैक्षणिक एवं नवाचारी गतिविधियों व कार्यक्रमों का समावेश किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले सत्र में पीएम श्री विद्यालय द्वारा प्रकाशित पीएम श्री पत्रिका को राज्य स्तर पर सराहना प्राप्त हुई थी जो विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
---------------------***------------------------

6
651 views