logo

देश के गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर 2025 को स्ट्राइक

देश के गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर 2025 को स्ट्राइक यानी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में स्विगी, जोमैटो, जेप्टो, ब्लिंकिट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत कई कंपनियों के डिलीवरी पार्टनर्स के शामिल हो सकते हैं। इससे डिलीवरी पर असर पड़ सकता है।

गिग वर्कर्स की 5 बड़ी मांगें

1. पारदर्शी और सही सैलरी स्ट्रक्चर

2. 10-मिनट डिलीवरी” मॉडल को वापस लेना

3. बिना सही प्रोसेस के अकाउंट ब्लॉक करने पर रोक

4. बेहतर सेफ्टी गियर और एक्सीडेंट इंश्योरेंस

5. भेदभाव के बिना पक्का काम मिलना

#GigWorkersStrike #OnlineDelivery #News

34
39 views
1 comment  
  • Manoj Kumar Mishra

    जिग वर्कर इस हिस्सा में भाग ले