logo

वीरभान सिंह बने किसान यूनियन के नए जिला अध्यक्ष साहब सिंह ने संभाली ब्लॉक की कमान

वीरभान सिंह बने किसान यूनियन के नए जिला अध्यक्ष साहब सिंह ने संभाली ब्लॉक की कमान

खनियापुर कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट


कन्नौज/बताते चलें कन्नौज जनपद में वैसे तो किसान यूनियन के कई गुट सक्रिय हैं लेकिन किसान यूनियन हरपाल गुट प्रांतीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसमें कन्नौज जनपद के जिला अध्यक्ष को बदला गया हरबंस सिंह की जगह पर वीरभान ऊर्फ अरुण कुमार जी को कन्नौज का नया जिला अध्यक्ष सर्वसम्मत से नियुक्त किया गया साथ ही हसेरन ब्लाक की जिम्मेदारी साहब सिंह जी को दी गई राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की पदाधिकारी की सक्रियता के आधार पर हमने अपने नए पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी है नव नियुक्त जिला अध्यक्ष वीरभान जी ने बताया की मैं पूरी निष्ठा के साथ किसने की समस्याओं के लिए जंग लड़ता रहूंगा किसान और मजदूर की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी आज प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जी को सौंपा गया जिसमें किसानो की कई मांगे रखी गई है जिसमें बिजली विभाग की अनियमितताएं डी ए पी यूरिया की किल्लत पर ध्यान आकर्षित किया गया

4
2865 views