logo

जोरहाट में हिला देने वाला मामला |

जोरहाट में हिला देने वाला मामला | Jorhat Police ने सरकारी अधिकारी समीरन बरुआह को घरेलू हिंसा, मानवाधिकार उल्लंघन और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोपों में किया गिरफ्तार

जोरहाट में कानून-व्यवस्था से जुड़ा एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है, जहां Jorhat Police ने सरकारी अधिकारी समीरन बरुआह को घरेलू हिंसा, पत्नी और नाबालिग बच्चे पर कथित शारीरिक अत्याचार, गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन तथा सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया है। जांच में एक बेहद चौंकाने वाला आरोप यह भी सामने आया है कि एक आदिवासी व्यक्ति को कथित रूप से सार्वजनिक रूप से अपमानित कर जबरन अधिकारी के पैरों को चटवाया गया, जिसे मानवाधिकार कार्यकर्ता जातीय अपमान और अमानवीय कृत्य मान रहे हैं। वहीं इस प्रकरण ने पूरे असम में तीव्र जनआक्रोश पैदा कर दिया है और नागरिक समाज द्वारा कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है; पुलिस और सतर्कता एजेंसियां बरुआह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों की भी समानांतर जांच कर रही हैं, जबकि जोरहाट विकास प्राधिकरण में उनकी नियुक्ति और योग्यता को लेकर भी गंभीर प्रश्न उठे हैं, जिससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए हैं; मामले की गंभीरता को देखते हुए असम सरकार में मंत्री Jayanta Malla Baruah ने औपचारिक विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और सरकार ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी तथा पद या प्रभाव के आधार पर किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा, जबकि पूरा मामला फिलहाल सक्रिय जांच के अधीन है।

0
77 views