logo

लेखपाल की लापरवाही से दलित महिला को नही मिल रहा न्याय

जौनपुर जिले के खतीरपुर भैंसा (भुवालिकपुर) गाँव की एक अनुसूचित जाति के दलित महिला की घटना है। जिनका नाम सुनीता पत्नी करमचन्द , पेशा से मजदूरी करने वाली महिला है। जो सुनीता देवी के जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और मकान भी निर्माण कर लिया गया है। मकान निर्माण के समय सुनीता देवी ने थाना दिवस के दिन प्रार्थना पत्र भी दी थी रुकवाने हेतु। पर सुनवाई न होने पर सुनीता देवी ने उपजिलाधिकरी महोदय जी तहसील- सदर जौनपुर व जिलाधिकारी महोदय जी जौनपुर को प्रार्थनापत्र दी जिसके उपरान्त जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार लेखपाल महोदय विवेचना के लिए गए पर सुनीता देवी के जमीन को नही देखा और नही कोई समाधान किए बल्कि विपक्षी लोंगो से मिलकर उनके साथ फोटो लेकर व फर्जी सुनीता देवी के नाम का हस्ताक्षर करके व कुछ ग्रामीण लोगों के नाम का हस्ताक्षर कर रिपोर्ट लगा दिए। जिससे समस्या का समाधान न मिलने पर सुनीता देवी ने दोबारा जिलाधिकारी महोदय व उपजिलाधिकारी महोदय जी को दोबारा प्रार्थनापत्र दी और मुख्यमंत्री जन सुनवाई पर शिकायत भी दर्ज करवाई पर अभी कोई उनकी समस्या का निवारण नही किया गया बल्कि लेखपाल महोदय सुनीता देवी के घर जाकर उन्हे डरवाया-धमकाया जा रहा है। और उनसे बोला जा रहा है बार-बार प्रार्थनापत्र दोगी हमारे खिलाफ तो तुम्हारी जमीन ऐसा उल्टाफेर कर दूंगा जो किसी काम का नही रहेगा और हमारे रहते नही कभी पैमाईस हो पायेगी। यह घटना हमें सुनीता देवी द्वारा साक्ष्य रुप मे बताई गयी है। जो लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाया गया है वह फोटो अपलोड की गई है।

5
255 views
1 comment  
  • Deepankar

    कृपया दलित महिला को न्याय व इंसाफ दिलवाने मे सहयोग व मदद करे।