
सेल्यूट तिरंगा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल अटल तिरंगा सम्मान 2025 से सम्मानित
देश के प्रमुख राष्ट्रवादी संगठन "सैल्यूट तिरंगा" द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व . श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की 101वी जयंती के अवसर पर सेल्यूट तिरंगा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदनमोहन जी पालीवाल को अटल तिरंगा सम्मान 2025 से दिल्ली सांसद एवं सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री मनोज तिवारी जी एवं परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के पूज्य स्वामी श्री चिदानंद जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जी झा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सच्चिदानंद जी शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया गरिमायुक्त व भव्य "अटल तिरंगा सम्मान समारोह " का आयोजन दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को दिल्ली के एन.डी .एम .सी .हाल में आयोजित किया गया
जिसमें देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाकार्य करने वाले 30 महानुभावों को सम्मानित किया गया
समारोह के मुख्यअतिथि पूज्यस्वामी श्री चिदानन्द सरस्वती जी महाराज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम जी दिल्ली के विधायक श्री अनिल शर्मा जी राजस्थान से श्रीमति सरिता मित्तल जी,श्री मति अंजना जी पालीवाल, श्री मति अंजलि जी गहलोत, श्री मति साक्षी जी जैन, प्रीति जी, श्री अशोक जी बाफना, श्री सुवित जी कौशिक,श्री दीपक जी ताम्बी, श्री निखिल जी, श्री शंकर जी पारीक, श्री अंकित जी, श्री विनय जी सहित बहुत सी महानुभूतियों के. साथ राजस्थान व देश भर से सेल्यूट तिरंगा के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे