भाजपा ने बुजुर्गों से किया वादा पूरा नहीं किया : महेंद्र सिंह
हरियाणा में भाजपा सरकार ने बुजुर्गों के साथ बड़ा धोखा किया है। चुनाव के दौरान भाजपा ने बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो पेंशन बढ़ाई गई और उल्टा 36,250 बुजुर्गों की पेंशन ही काट दी गई।यह बात हरियाणा कांग्रेस कमेटी के केकेसी के प्रदेश मीडिया सचिव महेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां गरीब, मजदूर और बुजुर्ग विरोधी हैं। जिन बुजुर्गों ने जीवनभर मेहनत कर प्रदेश के विकास में योगदान दिया, आज वही लोग अपने हक़ की पेंशन के लिए परेशान हो रहे हैं।महेंद्र सिंह ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, दवाइयों और इलाज का खर्च बढ़ चुका है, लेकिन सरकार बुजुर्गों को राहत देने के बजाय उनकी पेंशन काट रही है। यह पूरी तरह से अमानवीय और संवेदनहीन रवैया है।उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार तत्काल काटी गई पेंशन को बहाल करे और चुनावी वादे के अनुसार बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपये करे। कांग्रेस पार्टी बुजुर्गों के हक़ की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाएगी।