
Breaking news, नवगछिया में टूटा नशे की जाल,, कदवा पुलिस ने 32.32 लाख का गांजे
Breaking news, नवगछिया में टूटा नशे की जाल,, कदवा पुलिस ने 32.32 लाख का गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया भागलपुर, नवगछिया कदवा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दिन के करीब 12:00 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाबा बिशु राउत पल पर के संपर्क पथ पर योनि एसएच,58, पर थाना चौक के समीप, सघन वाहन चेकिंग चला कर एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गाने के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि यह कदवा पुलिस की बड़ी उपलब्धि है जहां कदवा थाना अध्यक्ष नागेश्वर सिंह के साथ अन्य पुलिस जवान मौजूद थे बताया जा रहा है की चेकिंग के दौरान उजली रंग की स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 बी डी 5883 जो भटगामा से नवगछिया जीरोमाइल की ओर तेजी से भागे जा रहे थे, मौके पर पुलिस जवान ने जब रोकने का इशारा किया तो वह स्कॉर्पियो तेजी से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन मौके पर पुलिस बल के जवान ने उसे पकड़ लिया जब स्कॉर्पियो की तलाशी की तो प्लास्टिक बंडल के 6 बंडलों 33 कीग्रा के हिसाब से 200 किग्रा 2 क्विंटल गांजा ब्रामद हुई जिसके बाजार में कीमत 16000 प्रती किलो के हिसाब से 32,32,000 बताया जा रहा है,
,,,,, रिपोर्टर आशीष कुमार नवगछिया