logo

भाजपा ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से विधायक द्वारा दिए गये बयान का विरोध किया आज के नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओ को नानाभाऊ से सिखने की आवश्यकता

भाजपा ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से विधायक द्वारा दिए गये बयान का विरोध किया

हजारों कार्यकर्त्ताओ के साथ विधायक पर कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

आज के नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओ को नानाभाऊ से सिखने की आवश्यकता

सौसर :- गत दिनों कांग्रेस की किसान रैली मे क्षेत्र के विधायक विजय चौरे द्वारा मोहोड़ परिवार को देहव्यापार से जोड़कर मंच से भाषण दिया गया जिसका भाजपा ने शुक्रवार को जन आक्रोश रैली के माध्यम से पुरजोर विरोध किया गया.
बाजार चौक सौसर मे भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे हुई जन आक्रोश रैली मे मुख्यअतिथि के रूप मे छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़, चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, उज्जवल सिंह चौहान, अजय सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप भाऊ मोहोड़, भाजपा नेता राहुल मोहोड़, जनपद सदस्य डॉक्टर गुलाबराव पांडे, नरेंद्र सिंह परमार, दर्शन झाड़े, संतोष जैन एवं पाण्डुर्णा एवं छिंदवाड़ा से पधारे समस्त भाजपा कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति मे अपने उदबोधन से भाजपा नेताओ द्वारा विधायक चौरे द्वारा मोहोड़ परिवार पर की गई टिप्पणी का विरोध किया गया.
सभा का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र भक्ते द्वारा किया गया.

*हजारों कार्यकर्त्ताओ के साथ निकाली रैली*
सभा स्थल से हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर सिद्धार्थ पटेल को ज्ञापन सौंप कर विधायक चौरे पर कार्यवाही करने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को चेतावनी दी गयी की यदि जल्द से जल्द विधायक पर कार्यवाही नहीं की गयी तो भविष्य मे उग्र आंदोलन किया जायेगा.

*सैकड़ो पुलिस कर्मियों की उपस्थिति मे विधायक का पुतला फूंका*
भाजपा की जन आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन के लगभग 200 सिपाही चप्पे चप्पे पर तैनात होते हुए भी भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस को चकमा देकर विधायक का पुतला फूंका गया.

*आज फिर नानाभाऊ ने बनाई कार्यकर्त्ताओ के दिल मे जगह*
सबसे सभ्य एवं शालीन शांत स्वभाव के पूर्व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने जन आक्रोश रैली मे जिस अंदाज मे अपनी बात रखी उस अंदाज एवं वक्तव्य को सभी कार्यकर्त्ताओ द्वारा सराहना की गयी.
नानाभाऊ मोहोड़ ने अपने वक्तव्य मे कहाँ गया की मै एक बार मंत्री और तीन बार विधायक होने के बावजूद छोटे से लेकर बड़ो का सम्मान करते आया हु.
विधायक द्वारा इतना बड़ा आरोप लगाने के बावजूद नानाभाऊ ने विधायक को नसीहत दी गयी की आरोप प्रत्यारोप होते रहता है आपने आरोप लगाया और मै भी आरोप लगाते रहु तो फिर मेरे मे और विधायक मे क्या अंतर रह जायेगा.
जैसे ही ये बात श्री मोहोड़ ने मंच से कही तो सभी कार्यकर्त्ताओ ने तालिया बजाई.
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सौसर क्षेत्र कें नेताओ एवं कार्यकर्ताओ को नानाभाऊ से सिखने की आवश्यकता है.

*दो-दो बार हार के बावजूद जनता के बिच मे मोहोड़ परिवार*
दो दो बार जनता द्वारा नानाभाऊ को विधानसभा चुनाव मे हराया इसको स्वीकार करते हुए पुनः मोहोड़ परिवार द्वारा जनता के बिच जाकर निरंतर जनता के सुख एवं दुःख मे कार्य करना बहुत बड़ी बात है इस से सभी नेताओ ने सिखने की आवश्यकता है.

कुछ दिनों मे विधायक होंगे जैल मे :- संदीप मोहोड़
जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए पाण्डुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप भाऊमोहोड़ ने कार्यकर्त्ताओ से कहाँ की ज्यादा दिन नहीं बचे है स्वेच्छानुदान राशि घोटाला, विधायक निधि घोटाला, के राशि का दुरूपयोग करने के मामले मे बहुत जल्द जैल मे होंगे.

*क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने कहाँ गली से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार, जन आक्रोश रैली का क्या मतलब*
क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने कहाँ की गली से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार है शासन एवं प्रशासन भाजपा का होने के बावजूद भाजपा को मेरे खिलाफ आंदोलन करने की जरुरत पड़ रही है आंदोलन करने की जरुरत थी ही तो किसानो के दामों के लिए, बेरोजगारी के लिए तथा क्षेत्र मे चल रहे अवैध कारोबार के लिए आंदोलन करना था.
जब जब मै अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलने की बात करता हु तो एक ही परिवार के पेट मे दर्द क्यों होता है जबकि भाजपा मे तो सभी है सौसर मे भाजपा की बात की जाये तो क्या भाजपा एक ही परिवार तक सिमित है क्या?

0
121 views