logo

भाई के हाथ कटवाने के आरोप में भाई व भाभी जेल भेजे गए।

नई टिहरी घनसाली
बालगंगा तहसील के लसियाल गांव में युवक के दोनों हाथ कटने के सनसनीखेज मामले में न्यायालय के आदेश पर नामजद बड़े भाई और भाभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित अंग्रेज सिंह (25) निवासी लसियाल गांव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल कर दिए।
तहरीर के अनुसार घटना के बाद गंभीर हालत में बड़ा भाई ही उसे बेलेश्वर अस्पताल लेकर गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे पिलखी होते हुए ऋषिकेश के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल में उसने डॉक्टर से अपने हाथ बचाने की बार-बार गुहार लगाई लेकिन जब उसे होश आया तो उसके दोनों हाथ काटे जा चुके थे। अंग्रेज सिंह ने आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर साजिश के तहत किया गया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने संबंधित डॉक्टर की भूमिका की भी जांच कराने और उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस संबंध में घनसाली थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

5
214 views