logo

चौमहला मे अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

गंगधार(झालावाड़) l पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 किलो 715 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार कस्बे के स्टेशन रोड के पास रावतपुर मार्ग एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 2 किलो 715 ग्राम अफीम बरामद की है गंधार डी एस पी हेमंत गौतम के सुपर विज़न थानाप्रभारी अमरनाथ जोगी के नातृत्व मे पुलिस गुरुवार को अभियान के तहत गस्त कर रही थी चोम्हाला रेलवे स्टेशन के पास रावतपुर रोड से मध्यप्रदेश जिला आगरा बड़ोद थाना क्षेत्र के आम्बा गांव निवासी नर्वर लाल पुत्र मांगू लाल मेघवाल को रोक कर तलासी ली गयी उसके कब्जे से 2 किलो 715 ग्राम अफीम करीबन 5300 रूपए जप्त किये गए पुलिस NDps एक्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया
न्यूज़, झालावाड़ इमरान

6
320 views