logo

ब्रेकिंग न्यूज़ | मोतिहारी (बिहार) शराब की लत ने बनाया हैवान: कुत्ते की हत्या कर ‘खरगोश का मीट’ बताकर गांव में बेच दिया, 15 परिवार बीमार

ब्रेकिंग न्यूज़ | मोतिहारी (बिहार)

शराब की लत ने बनाया हैवान: कुत्ते की हत्या कर ‘खरगोश का मीट’ बताकर गांव में बेच दिया, 15 परिवार बीमार

बिहार के मोतिहारी जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शराब की लत में डूबे मंगरु सहनी नामक युवक ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए एक बेजुबान कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी और शराब के पैसों के लिए उसका मांस ग्रामीणों को धोखे से खिला दिया।

आरोप है कि पैसे की तंगी से जूझ रहे मंगरु सहनी ने कुत्ते के मांस को ‘खरगोश का मीट’ बताकर ₹1000 प्रति किलो के भाव से पूरे गांव में बेच दिया। ग्रामीण उसके झांसे में आ गए और मांस खरीदकर खा लिया।

मांस खाते ही बिगड़ी हालत

घटना का खुलासा तब हुआ जब मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद गांव के बच्चों और बुजुर्गों समेत कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से करीब 15 परिवारों की जान जोखिम में पड़ गई।

आरोपी फरार, दे रहा धमकी

घटना के बाद आरोपी मंगरु सहनी फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह मोबाइल के जरिए लोगों को धमकी भी दे रहा है, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रभावित लोगों के समुचित इलाज और सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब और उसके सामाजिक दुष्परिणामों की भयावह तस्वीर भी पेश करती है।

0
587 views