
गिट्टी लदे 14 चक्का ट्रक की जांच में धोरैया पुलिस को मिली सफलता
ट्रक से शराब बरामद, दो गिरफ्तार
धोरैया, बांका। बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धोरैया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने पुनसिया - धोरैया मुख्य मार्ग पर पिपरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक 14 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। शराब को गिट्टी के नीचे बेहद शातिराना तरीके से छिपाकर ले जाया जा रहा था। चेकिंग देख चालक ने भगाया ट्रक, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा : जानकारी के अनुसार, धोरैया थाना पुलिस पिपरा मोड़ के पास रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुनसिया की ओर से धोरैया की ओर आ रहे एक 14 चक्का ट्रक (बीआर 10 जीए 8802) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देख चालक ने ट्रक रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। मुस्तैद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते
गिरफ्तार चालक की पहचान राम सिंह और उप चालक की पहचान पांडव सिंह के रूप में गिट्टी के नीचे दबा था मयखाना हुई, दोनों मुरास भरना, थाना बेलदौर, जिला खगड़िया के निवासी हैं
बरामद शराब के साथ पुलिस ।
हुए ट्रक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे घेरकर पकड़ लिया। खगड़िया के रहने वाले हैं तस्कर: पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चालक की पहचान राम सिंह और उप-चालक की पहचान पांडव सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मुरासी भरना, थाना बेलदौर, जिला खगड़िया के निवासी बताए जा रहे हैं। इस सफल छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुआनि सूरज कुमार वैभव
• (नई बात)
आसिफ अख्तर, प्रीति कुमारी, संजीव कुमार और पंकज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब शराब के मुख्य माफियाओं के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई