logo

ब्रेकिंग न्यूज़:- जिला गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र मे मच रहा भू माफियाओं का आतंक भू माफिया नईम और नवाब सैफी ने तोड़े जीशान खान के घर के ताले

प्रार्थी ने लगाई न्याय की गुहार/थाने मे दी तहरीर
प्रार्थी जीशान खोड़ा का रहने वाला है जिसका प्लाट खोड़ा में है जिसमें नईम और नवाब सैफी ने प्लॉट कब्जा करने के उद्देश्य से जीशान के घर के तोड़े ताले और उसमें किसी गंदी महिला को घर में घुसा दिया जीशान से नईम और नवाब सैफी कहता है तुझे जाने मार देंगे और जीशान पर झूठा मुकदमा लगा दया और दे रहे जानसे मारने की धमकी जीशान ने थाने मे दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी हुई है
प्रार्थी के पास सबूत के तौर पर वीडियो सीसीटीवी फोटेज और रिकॉर्डिंग और जिसमें ग्रैंडर से ताले काट रहे है खोड़ा थाना प्रभारी जी ने कहा जल्द से जल्द कार्यवाही करके इन लोगों को जेल भेजा जाएगा /

26
5876 views