मशहूर कलाकार डॉ हृदय अनंत किरनभारती के कार्यक्रम की जयंती पर्व मे भारी डिमांड
परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर जयंती का उत्साह पूरे प्रदेश में चरम पर है, सतनाम समाज के साथ सर्व समाज भी पूरी सक्रियता से साथ दे रहे है , शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि समाजसेवी भी जयंती के शेड्यूल में व्यस्त है ,इस समय पूरे प्रदेशभर में सतनाम भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम पंथी नृत्य कलाकार बहुत व्यस्त है,, छग शासन से राज्य अलंकरण सम्मानित लोकिप्रय गायक डॉ हृदय प्रकाश अनंत, किरन भारती के शानदार गीत भजन, व आकर्षक कार्यक्रम की प्रदेश के हर कोने में प्रतिवर्त की भांति इस वर्ष भी भारी मांग है ,, कड़ाके की ठंड के बावजूद भी दर्शक की खचाखच भीड़ पूरी रात रात भर सुबह 7 बजे तक बैठकर कार्यक्रम में उपस्थित रहती है , डॉ हृदय अनंत की प्रदेश में मज़बूत, स्वच्छ सामाजिक छवि का लाभ उन्हें काफी मिल रहा है , समाज के अन्य कलाकारों का दिसंबर के साथ जनवरी के भी शेड्यूल लग रहे है ,, जय सतनाम
Write Your Comment...
Copyright AIMAMEDIA FOUNDATION 2025