पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ सांसद खेल महोत्सव
प्रेरणा स्थल पर आयोजित मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच 26 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच में गुरूवार को लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच अन्तर्गत आयोजित 03 दिवसीय खेल महोत्सव-2025 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पूर्व विधायक राम अचल सिंह सेंगर, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अतिथियों के साथ श्री बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई जी जन्म जयन्ती सुशासन दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल पर आयोजित मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम एवं उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। जिसे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह संचित, ब्लाक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह, मिहींपुरवा के सौरभ वर्मा, रिसिया के संजय जायसवाल, चेयनमैन रिसिया प्रतिनिधि रामूलाल, विधानसभा संयोजक कैसरगंज गौरव वर्मा, जिला महामंत्री भाजपा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नन्हेलाल लोधी, जितेन्द्र त्रिपाठी, मनीष आर्या, जिला मंत्री श्रीमती हेमा निगम, श्रीमती डिम्पल जैन, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा श्रीमती एकता जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष नानपारा श्रीमती रेखा पाण्डेय, श्रीनाथ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती सुषमा चौधरी, सुदामा ंिमश्रा, आलोक अग्रवाल, पुरूषोत्तम जायसवाल, अध्यक्ष न.पा.परि. बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, श्रीमती उर्मिला शुक्ला, डॉ. अभिलाषा वर्मा, सुरेश गुप्ता, मानवेन्द्र प्रताप सिंह मन्नू, धनश्याम सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक सिंह, अखिलेश चौधरी, देवेश शुक्ला एवं शैलेश मिश्रा, मीडिया बन्धु व बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा देखा व सुना गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच अन्तर्गत 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की हॉकी, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स एवं बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता के साथ-साथ दिव्यांग खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा स्तर पर महसी, मटेरा, बहराइच, बलहा एवं नानपारा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं चयनित खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अन्ति दिन आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड ने विशिष्ट अतिथियों के साथ विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। समारोह के दौरान सांसद खेल स्पर्धा के शुभारम्भ अवसर पर 21 सितम्बर 2025 को आयोजित तैराकी प्रतियोगिता के विजेता खिलोड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह के तौर पर हॉफ ट्रैक सूट (अपर) जैकेट का भी वितरण किया गया।
सांसद खेल महोत्सव-2025 को सफल बनाने में उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, राकेश पासवान, विनोद कुमार, मो. आरिफ व रोहित सिंह द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह व अमित पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मीडिया बन्धुओं, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। समारोह के अन्त में क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, गणमान्य व संभ्रान्ततन, मीडिया प्रतिनिधियों खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार ज्ञापित किया।