logo

बांका एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने पंजवारा थाने में लगाया 'जनता दरबार', मौके पर ही सुनी फरियादें; कल सीओ की मौजूदगी में सुलझेंगे जमीन विवाद

पंजवारा (बांका): बांका पुलिस अब जनता के द्वार तक पहुँच रही है। इसी कड़ी में आज पंजवारा थाना परिसर में 'जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांका एसपी डॉ. सत्यप्रकाश शामिल हुए।
​गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत:
जैसे ही एसपी डॉ. सत्यप्रकाश पंजवारा थाना परिसर पहुंचे, वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें सैल्यूट (गार्ड ऑफ ऑनर) देकर पूरे प्रोटोकॉल के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पंजवारा थाना के थानाध्यक्ष (बड़ा बाबू) राजीव रंजन और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
​जनता की सुनी फरियादें:
जनता दरबार में पंजवारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सीधे एसपी साहब के सामने रखीं। डॉ. सत्यप्रकाश ने बेहद संजीदगी से एक-एक कर सबकी बातें सुनीं। दरबार में मुख्य रूप से जमीन और मारपीट, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और सड़क पर बाइक की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। एसपी साहब ने पुराने लंबित केसों की खुद समीक्षा की और आग्रह किया कि सबको उचित न्याय दिया जाएगा।
​कल लगेगा विशेष शिविर (जमीन विवाद समाधान):
कार्यक्रम के अंत में एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल पुनः जनता दरबार का आयोजन होगा जिसमें अंचलाधिकारी (CO) साहब भी मौजूद रहेंगे। एसपी साहब ने अपील की कि क्षेत्र के जितने भी लोग जमीन-जायदाद और भूमि विवाद से परेशान हैं, वे कल अपनी शिकायतें लेकर जरूर आएं। सीओ साहब की मौजूदगी में पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर इन सभी जमीनी मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा करेंगे।
​रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
ऑल इंडिया मीडिया संगठन जन
जन की आवाज
जय हिंद, जय भारत!🇳🇪

1
78 views