
भारत रत्न अटल सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन, सविता जैन मनस्वी सम्मानित हुए
पंजीकृत पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में मे भारत रत्न अटल सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में देश-विदेश एवं विभिन्न प्रदेशों से साहित्यकार, समाजसेवी ,और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को यह सम्मान दिया गया। समारोह में हिसार हरियाणा से पधारी श्रीमती सविता जैन मनस्वी को हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट लेखन एवं साहित्य के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए *भारत रत्न अटल सम्मान* से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें सूचना एवं प्रसारण विभाग लखनऊ में दिया गया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रीमा सिंह के जी के कर कमलों से यह सम्मान शाल पहना कर प्रदान किया गया ।
वे वर्तमान में मानसरोवर साहित्य अकादमी राजस्थान में साहित्य के प्रति समर्पित होकर अपनी सेवाएं दे रही हैं। अनेकों कार्यक्रम एवं लाइव कार्यक्रम इवेंट उनके द्वारा आयोजित किए जाते हैं। वे उनका संचालन भी करती है । इस कार्य के लिए संस्थापक आदरणीय मानसिंह सुथार जी को भी धन्यवाद प्रेषित करती हैं।
सविता जैन की कविताएं श्रृंगार में वियोग ,प्रेम,विरह , यादें देशभक्ति ,भक्ति एवं सामाजिक मुद्दों को लिए हुए रहती हैं । वह नाट्य निर्देशिका भी है ।उनके द्वारा लिखे गये नाटकों का सफलतापूर्वक मंचन भी किया है ।
लेखन के साथ-साथ सविता जैन जी समाज सेवा के प्रति भी समर्पित हैं।कोरोना के समय में भी उन्होंने अच्छा योगदान दिया। बीमार लोगों के लिए घरों तक उनके भोजन की व्यवस्था की। यथासंभव उनकी सहायता भी की गई।
वे सिविल डिफेंस में भी अपनी सेवाएं देती हैं और वे सेक्टर वार्डन के पद पर वह कार्य करती हैं।
एनजीओ में जाकर वह लड़कियों को मोटिवेट करती हैं उनको जीने की कला सिखाती हैं।
उनकी रचनाएं पाठकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के साथ-साथ जीवन को समझने और अनुभव करने की नई दृष्टि भी प्रदान करती है ।समारोह के दौरान सविता जैन जी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया उनकी रचना को दर्शकों के द्वारा बहुत सराहा गया ।
उनकी एकल पुस्तक *कुछ कही कुछ अनकही* प्रकाशित हो चुकी है।