
नल-जल का पाइप फटने से लोगों का हो रहा है परेशानी
नल-जल का पाइप फटने से लोगों का हो रहा है परेशानी
----------------------------------------
हिलसा(नालंदा )। हिलसा नगर परिषद के सबसे पुराना मोहल्ला काजी बाजार,जो मुख्य सड़क को जोड़ता है,पर कई महीनों से नल-जल का कई जगह पर पाइप फटे होने के कारण दिन-रात पानी गिर रहा है,जिससे इस रास्ते से आने- जाने वाले आम राहगीरों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बेतहाशा ठंड में नल-जल का पानी आम रास्ता पर गिरने के कारण आसपास की जमीन नमी हो गयी है।
इस समस्या से निजात के लिए इस संवाददाता ने वार्ड न० 17 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू पासवान से दूरभाष पर बात किया तो उनके द्वारा भेजे गये मिस्त्री द्वारा एक जगह फटे पाइप को मरम्मती करके दूसरा छोड़ दिया गया। नतीजा यह हुआ कि कई जगह पाइप फट गया और बहुत तेजी से रास्ते पर पानी गिर रहा है। पानी गिरने से वहाँ पर गड्ढा हो गया है।
पाइप से हो रही पानी की बर्बादी से लोगों के घरों मे पानी का दबाव कम है,जिससे पानी सही ढंग से पहुँच नहीं रहा है। एक तरफ पाइप फटने से पानी की बर्बादी एवं दूसरी तरफ कई लोगों के घर में टुलु वाटर मशीन लगा लेने से पानी घर आसानी पहुँच नहीं रहा है।
नगर परिषद हिलसा द्वारा पाइप फटे होने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।